मुरादाबाद: कोरोना वायरस का कहर देश के बाकी राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है, स्कूलों को बंद कर दिया गया है, और कई अन्य पाबंदियां भी लागू हो गई हैं। कोरोना के बेकाबू होने के पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही भी है, और यही वजह है कि जनता से मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है। मुरादाबाद में एक स्थानीय कलाकार लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए खुद 'यमराज' बन गए हैं।
‘यमराज’ बनकर कर रहे मास्क लगाने की अपील
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक, मुरादाबाद में यमराज की वेषभूषा में एक स्थानीय कलाकार लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग बनाने रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं। वह अपने साथ बिगुल के आकार के कागज पर लिखा हुआ संदेश भी लेकर चल रहे हैं कि, 'धरतीवासियों, हमारा वर्कलोड मत बढ़ाओ। मास्क लगाओ और डिस्टैंसिंग रखो।' यमराज के रूप में लोगों को जागरूक करने के लिए वह अपने साथ भैंसा भी लेकर चल रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों की तरह मुरादाबाद में भी कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है।
मुरादाबाद में 5 मई तक लगा नाइट कर्फ्यू
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए एक के बाद एक जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू होता जा रहा है। कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज और मेरठ के बाद अब मुरादाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। इससे पहले प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर दी थी। यूपी में एक तरफ जहां पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद प्रशासन ने जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।