नई दिल्ली: अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश में संगठन के स्तर पर कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। पार्टी ने 3 उपाध्यक्ष सहित 13 महासचिवों और 69 सचिवों की नियुक्ति की है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से इन सभी नियुक्तियों को अपनी मंजूरी दे दी है। उपाध्यक्ष पद पर विश्व विजय सिंह, गयादीन अनुरागी और दीपक कुमार की नियिक्ति हुई है।
महासचिव के पद पर संजीव शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राहुल रिछारिया, अंशु तिवारी, सुशील पासी, फूल कुंवर, श्याम सुंदर उपाध्याय, शिव पाण्डेय, धीरेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, त्रिभुवन नारायण मिश्रा औक कुमुद गंगवार की नियुक्ति की गई है।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल