नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्री मेनका गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वृंदावन में विधवाओं के लिए विशेष गृह ‘कृष्णा कुटीर’ का उद्घाटन करेंगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ‘स्वाधार गृह’ योजना के तहत बनाए गए ‘कृष्णा कुटीर’ में करीब एक हजार विधवाएं रह सकेंगी। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इसका निर्माण 1.4 हेक्टेयर के क्षेत्र में किया गया है।
इसका निर्माण एनबीसीसी के द्वारा किया गया है और इस पर 57 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस चार मंजिला इमारत को बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें कौशल-सह-प्रशिक्षण केंद्र भी होगा।