Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. WHO ने कोरोना की रोकथाम के उपायों के लिए यूपी सरकार की तारीफ की

WHO ने कोरोना की रोकथाम के उपायों के लिए यूपी सरकार की तारीफ की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की तारीफ  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की है। यूपी सरकार की तारीफ प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के लिए हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 14, 2020 14:04 IST
WHO ने कोरोना की रोकथाम के उपायों के लिए यूपी सरकार की तारीफ की
Image Source : PTI WHO ने कोरोना की रोकथाम के उपायों के लिए यूपी सरकार की तारीफ की

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की तारीफ  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की है। यूपी सरकार की तारीफ प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के लिए हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि उच्च जोखिम वाले संपर्कों की शुरुआती जांच और उनकी ट्रैकिंग करके उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस  के खिलाफ लड़ाई लड़ने में बहुत मदद मिली है। एक जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदश ने कोरोना महामारी को लेकर देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया कि कोरोना महामारी से निपटना यूपी जैसे किसी बड़े राज्य के लिए बेहद चुनौती भरा था। ऐसे में राज्य सरकार ने एक प्लानिंग के तहत लोगों की जांच की। कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता करके उनकी जांच की गई। साथ ही बेहतर निगरानी के चलते काफी सफलता मिली।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भारत के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको टूरीन ने कहा कि कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग एक जरूरी उपाय था। ऐसे में उत्तर प्रदेश की सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग को आगे बढ़ाते हुए जो रणनीति बनाई वह अन्य लोगों के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकती है।

यूपी सरकार के राज्य निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि सत्तर हजार से ज्यादा फ्रंट-लाइन हेल्थ वर्कर्स के एक विशाल कार्यबल ने कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के कॉन्ट्रैक्ट की लिस्टिंग की। ऐसा करने से महामारी को रोकने में काफी सफलता मिली। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement