अयोध्या (उत्तर प्रदेश): अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा, "बहुत लोग कहते थे कि मंदिर कब बनेगा? हमने कहना शुरू कर दिया कि एक ओर मोदी और एक ओर योगी, अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा।" उन्होंने कहा कि "करोड़ों-करोड़ों हिंदू राम भक्तों की इच्छा है कि शीघ्र, अतिशीघ्र भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए। इसलिए तन, मन, धन अर्पण करने के लिए सभी तैयार हैं।"
"मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है"
महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा, ''मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। दिव्यता और भव्यता के साथ शीघ्र ही मंदिर का निर्माण होगा। भक्तों की कामनाओं की पूर्ति होगी। मंदिर निर्माण समय पर प्रारंभ हो गया है। अब भारतीय जनता, साधू-संतों की इच्छा की पूर्ति के लिए दिव्यता और भव्यता के साथ मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो जाना चाहिए। यही जनता की इच्छा है।" उन्होंने कहा, "भारत और विश्व में रह रहे हिंदू समाज की अभिलाषा है कि हम अपनी आंखों से शीघ्र से शीघ्र मंदिर के दर्शन करें।"
कौन हैं महंत नृत्य गोपाल दास?
महंत नृत्य गोपाल दास श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। उन्होंने दशकों तक राम मंदिर आंदोलन के संरक्षक की भूमिका निभाई है। राम मंदिर आंदोलन में जिन प्रमुख संतों ने बड़ी भूमिका निभाई और संघर्ष किया, उनमें महंत नृत्य गोपाल दास भी शामिल हैं। वह लंबे वक्त तक मंदिर निर्माण से जुड़े कामों में अगुवा की भूमिका में रहे हैं। पूर्व में इनकी अगुवाई में मंदिर के लिए काफी चंदा भी जुटा गया है। उनपर बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड में शामिल होने का भी आरोप है।