Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मायावती ने विधायकों से किन मुद्दों को उठाने की अपील की, जानिये क्या कहा

मायावती ने विधायकों से किन मुद्दों को उठाने की अपील की, जानिये क्या कहा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को सभी विधायकों से अपील की कि वे विधानसभा के मानसून सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के मुद्दों को सदन में प्रभावशाली ढंग से उठायें और शासन प्रशासन को जवाबदेह बनायें । 

Reported by: Bhasha
Published : August 21, 2020 12:23 IST
मायावती ने विधायकों से किन मुद्दों को उठाने की अपील की, जानिये क्या कहा
Image Source : FILE PHOTO मायावती ने विधायकों से किन मुद्दों को उठाने की अपील की, जानिये क्या कहा

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को सभी विधायकों से अपील की कि वे विधानसभा के मानसून सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के मुद्दों को सदन में प्रभावशाली ढंग से उठायें और शासन प्रशासन को जवाबदेह बनायें । मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सत्ता व विपक्ष के विधायकों से मेरी पुरजोर अपील है कि वे विधानसभा के चल रहे वर्तमान सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के विशेष मुद्दों को प्रभावी ढंग से सदन में उठाकर शासन-प्रशासन को जिम्मेदार व जवाबदेह बनायें।’’ 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे तो विकास का मुद्दा सरकार के एजेण्डे से काफी हद तक गायब है, किन्तु महिला उत्पीड़न तथा दलितों, मुस्लिमों और ब्राह्मण समाज के लोगों आदि की द्वेष की भावना से हो रही हत्याएं तथा अन्य अत्याचार आदि की अर्थात यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर आवाज जरूर उठायें, समय की यह माँग है।’’ 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बृहस्पतिवार 20 अगस्त से शुरू हो गया । कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सदस्य सामाजिक दूरी बनाने और मॉस्क पहनने के साथ साथ कोविड-19 प्रोटोकाल सुनिश्चित करते हुए सदन की बैठक में शामिल हो रहे हैं ।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement