Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: Week End पर होने वाले lockdown को लेकर योगी सरकार ने अब लिया ये फैसला

उत्तर प्रदेश: Week End पर होने वाले lockdown को लेकर योगी सरकार ने अब लिया ये फैसला

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की सप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप की जाए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 08, 2020 15:57 IST
Weekly lockdown in uttar pradesh will be as earlier  । उत्तर प्रदेश: Week End पर होने वाले lockdown - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO उत्तर प्रदेश: Week End पर होने वाले lockdown को लेकर योगी सरकार ने अब लिया ये फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की सप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप की जाए। इसके अलावा सीएम योगी ने लखनऊ स्थित SGPGI, KGMU और राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1000 आईसीयू बेड्स तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। आइए आपको बताते हैं सीएम योगी ने आज की बैठक में दिए और क्या निर्देश।

  1. सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
  2. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल्स और रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए, इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
  3. सीएम योगी ने कंटेनमेंट जोन्स में सभी लोगों के कोविड टेस्ट कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
  4. तहसील दिवस तथा थाना दिवस कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश।
  5. सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें।
  6. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि 'ईज ऑफ लिविंग' की दिशा में भी कार्ययोजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता, इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा।
  7. जीएसटी संग्रह में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश।
  8. जीरो बजट खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश।
  9. कुपोशित बच्चों के परिवार को 'मा. मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागित योजना' के अंतर्गत गौ आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध कराने के निर्देश।
  10. स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे शहरों में कार्य की गति तेज किए जाने के निर्देश।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement