Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेलेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेलेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी: राहुल गांधी

‘‘चौकीदार चोर है’’ के नारों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेलेगी और राज्य में कांग्रेस सरकार बनायेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 11, 2019 18:06 IST
We'll play on front foot in Uttar Pradesh: Rahul Gandhi
We'll play on front foot in Uttar Pradesh: Rahul Gandhi

लखनऊ: ‘‘चौकीदार चोर है’’ के नारों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेलेगी और राज्य में कांग्रेस सरकार बनायेगी। अमौसी एयरपोर्ट से चलने के तीन घंटे बाद लालबाग चौराहे पर कुछ मिनट के लिये रूके रोड शो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर घेरा और अपने भाषण की शुरूआत ‘‘चौकीदार चोर है’’ के नारे से की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार का अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रूपये का फायदा पहुंचाया। 

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश देश का दिल है । अब मैने प्रियंका और सिंधिया को यहां का महामंत्री बनाया है । इनसे कहा है कि सालों से उत्तर प्रदेश में जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ लड़ना है और न्याय वाली सरकार लानी है और इनका पहला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है।’’ राहुल ने कहा कि ये लोग फ्रंट फुट पर खेलेंगे और बैक फुट पर नही खलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रियंका और सिंधिया उप्र में सरकार बनायेंगे और जब तक उप्र में कांग्रेस की सरकार नही बनेगी तब तक कांग्रेस चैन से नही बैठेगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement