लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पूर्व की सपा-बसपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों से जाति और मजहब के नाम पर भेदभाव हो रहा था लेकिन हमने इसे ठीक किया है। योगी ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा, ''जाति, मजहब और भाषा के नाम पर भेदभाव लोकतंत्र के साथ सबसे बडा विश्वासघात है। ऐसा कई साल से किया जा रहा था लेकिन हमने इसे ठीक किया।''
सपा—बसपा सरकारों पर हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि उनके शासनकाल में प्रदेश में गुंडागर्दी, अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल था लेकिन भाजपा सरकार ने सुरक्षा का वातावरण दिया है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश पसंदीदा निवेश गंतव्य बन गया है। उन्होंने कहा, ''हमने निवेश के अनुकूल माहौल दिया है। उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे अच्छा केन्द्र बनकर उभरा है।’’
उन्होंने कहा कि निवेशक अब उत्तर प्रदेश को निवेश का अच्छा गंतव्य मान रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि प्रदेश में सपा-बसपा ने जो गुंडागर्दी, अराजकता और भ्रष्टाचार पैदा किया, हमने उसे खत्म कर सुरक्षा, सुशासन और विकास का वातावरण दिया है। आज देश और दुनिया का हर निवेशक प्रदेश में निवेश का इच्छुक है।
योगी ने बुनियादी ढांचा सुविधाओं, स्वास्थ्य, सडक निर्माण, शिक्षा, शौचालय, आवास निर्माण, बिजली, ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सडे हुए आलू विधानसभा और राजभवन के सामने फैलाकर यह संदेश देने की कोशिश की जा रही थी कि आलू किसान संकट में है लेकिन हमारी सरकार ने आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया।
उन्होंने कहा कि बिजली वितरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है और दुर्व्यवस्था को दूर किया गया है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढायी जा रही है और यह कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हम किसानों को सस्ती बिजली दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जो गांवों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति कर रहा है।
उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति के मामले में किसी भी जिले के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। अगर लखनऊ में 24 घंटे बिजली दी जा रही है तो इटावा और मैनपुरी में भी 24 घंटे बिजली दी जाएगी। योगी ने कहा कि राजमार्गों का विकास किया जा रहा है। सडकों का उन्नयन हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने गन्ना मूल्य भुगतान, धान एवं गेहूं खरीद के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनायीं। आलू सहित विभिन्न अनाजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का उल्लेख किया। उन्होंने प्रयागराज में होने वाले कुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन भव्य होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से कुंभ के आयोजन को यूनेस्को से मान्यता मिली। चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र की चर्चा करते हुए योगी ने बताया कि गोरखपुर में एम्स का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। रायबरेली एम्स में जुलाई में ओपीडी शुरू कर दी गई है। योगी सरकार ने कल विधानसभा में 8054 करोड रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया था जिसे सदन ने आज ध्वनिमत से पारित कर दिया।