लखनऊ/कन्नौज: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के लोगों की नाराजगी देखकर लगता है कि उनकी पार्टी को अगले विधानसभा चुनावों में 400 सीटें मिलेंगी। बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले सपा अध्यक्ष ने दावा किया, ‘सरकार हर मुद्दे पर नाकाम है। अभी तक हम 350 बोलते थे लेकिन जनता के बीच जैसी नाराजगी है, हो सकता है हम 400 सीटें जीत जाएं। आज स्थिति ऐसी है कि बीजेपी के पास प्रत्याशी कम पड़ जाएंगे।’
‘बीजेपी ने अपना घोषणापत्र खोलकर भी नहीं देखा’
अखिलेश ने कहा कि पिछले रविवार को मिर्जापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा कि प्रदेश सरकार ने 2017 के चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी ने अभी तक अपना घोषणापत्र खोलकर भी नहीं देखा है। बीजेपी पर राजनीति को जनसेवा नहीं बल्कि कारोबार का जरिया बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के लोग ‘मेनिफेस्टो’ नहीं बल्कि ‘मनीफेस्टो’ बनाते हैं। उनके लिए राजनीति व्यापार है। बीजेपी का धोखा जनता ने देख लिया है। बीजेपी की कोई काम करने की संस्कृति नहीं है अगर रही होती तो शायद कुछ काम भी किए होते।’
‘योगी जी को DNA का फुल फॉर्म नहीं मालूम होगा’
विपक्ष के DNA पर सवाल उठा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘योगी जी न जाने किस बायोलॉजिस्ट से मिले मगर उन्हें DNA का फुल फॉर्म नहीं मालूम होगा। पिछले साढ़े चार साल में आपने मुख्यमंत्री को यह कहते नहीं सुना होगा कि उन्होंने आज तक कितने सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट पूरे किए। बीजेपी के संकल्प पत्र में सबसे पहला वादा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का था लेकिन आज सरकार को यह भी नहीं पता है कि किसानों की आय कितनी है। आज यूपी का किसान जानना चाहता है कि जिस तरीके से पहले कानून आ गए हैं, मंडिया बंद हो गई हैं, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई है। जिस जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया उसी जनता की आज वह जासूसी कर रही है।’
प्रदेश के सभी 75 जिलों में रथयात्रा निकालने की योजना
अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ नीत सरकार पर कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने में पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन ने जनता को धोखा दिया और बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। संबोधन के बाद अखिलेश राजधानी लखनऊ की सड़कों पर करीब साढ़े छह किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले। साइकिल सपा का चुनाव निशान भी है। सपा अक्टूबर में प्रदेश के सभी 75 जिलों में रथयात्रा निकालने की योजना बना रही है। पार्टी ने हाल ही में राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की श्रृंखला शुरू की थी। इन बैठकों में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई थी। (भाषा)