Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. भागने में शाहरुख की मदद करने वाला ड्रग स्मगलर यूपी के कैराना से हुआ गिरफ्तार

भागने में शाहरुख की मदद करने वाला ड्रग स्मगलर यूपी के कैराना से हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को ड्रग्स की स्मगलिंग करने वाले एक शख्स को कैराना से गिरफ्तार कर लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 08, 2020 6:44 IST
Shahrukh, Shahrukh Delhi Riots, Shahrukh Delhi Violence, Shahrukh Communal Riots- India TV Hindi
Shahrukh, whose picture pointing a gun at an unarmed policeman during the communal riots in northeast Delhi went viral on social media, was sent to three more days' police custody | PTI

शामली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को ड्रग्स की स्मगलिंग करने वाले एक शख्स को कैराना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि उसने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने के आरोपी शाहरुख की हरियाणा भागने में मदद की थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के नार्कोटिक प्रकोष्ठ को 235 किलोग्राम गांजे की तस्करी के मामले में 28 साल के कलीम की तलाश थी। शामली पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘मेरठ की अदालत ने कलीम की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था। उसे कैराना से गिरफ्तार किया गया।’

पानीपत जाने में की थी मदद

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान कलीम ने पुलिस को बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के बाद शाहरुख उसके पास मदद के लिए आया था। सूत्रों के मुताबिक, ‘कलीम ने बताया कि शाहरुख कैराना स्थित उसके घर 27 और 28 फरवरी की दरम्यानी रात मदद के लिए पहुंचा और कहा कि उसकी कार को नुकसान पहुंचा है तथा फोन भी काम नहीं कर रहा है।’ उन्होंने बताया कि कलीम ने दावा किया कि उसे नहीं पता था कि शाहरुख ने क्या किया है और वह क्यों भागा है, बावजूद इसके उसने अगली सुबह पानीपत जाने वाली बस तक पहुंचाने में उसकी मदद की। 

तिहाड़ में हुई थी मुलाकात
सूत्रों ने बताया कि कलीम और शाहरुख करीब डेढ़ साल से एक-दूसरे को जानते थे और पहले भी एक-दूसरे के घरों में रह चुके थे। कलीम और शाहरुख के पिता दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। एक मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल में था जबकि दूसरा नकली मुद्रा मामले में जेल में था। तिहाड़ जेल में पिता से मिलने जाने के दौरान कलीम और शाहरुख एक-दूसरे के संपर्क में आए। बता दें कि दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने और गोली चलाने के आरोपी शाहरुख को मंगलवार को यूपी के शामली से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उसे 3 और दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement