मथुरा: वृन्दावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के बाहर बैरिकेड लगाए जाने के खिलाफ स्थानीय पंडा समाज ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया है। साथ ही पंडों ने जल्द मंदिर खोले जाने और बैरिकेड हटाए जाने की मांग की है। बांके बिहारी मंदिर के बाहर बैरिकेड लगाए जाने के विरोध में प्रीत-पुरोहित पंडा समाज के करीब दर्जन भर लोगों ने मंगलवार को ठा. गोविन्द देव मंदिर के समक्ष अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
वृन्दावन पण्डा समाज के अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने कहा, ‘‘पुलिस-प्रशासन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर बैरिकेड को हटाए और मंदिरों को भी तत्काल खोला जाए। पुरोहित और पंडा समाज की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। अगर जल्द मंदिर नहीं खोले गए और बैरिकेडिंग नहीं हटाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।’’
गौरतलब है कि इससे पूर्व पण्डा-पुरोहित समाज के लोग मंदिरों के लंबे समय से बंद रहने से अपनी रोजी-रोटी पर संकट आने की बात कहते हुए अतिशीघ्र मंदिरों-देवालयों को खोले जाने की मांग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से कर चुके हैं।