मुजफ्फरनगर (उप्र): उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ताहरपुर गांव मे निवासियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देने का फैसला लिया है और आरोप लगाया है कि इलाके की अनदेखी की गयी है और विकास नहीं किया गया है।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
ग्रामीणों के एक समूह ने कल एक बैठक की और शामली में थाना भवन विधानसभा में किसी प्रत्याशी को वोट नहीं देने का निर्णय लिया। विरोध में ग्रामीणों ने बिजली के खंभों और गांव की दीवारों पर बहिष्कार का संदेश चस्पा दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा। चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी को और 8 मार्च को सांतवा चरण संपन्न होगा। 11 मार्च को नतीजों को घोषणा होगी।