नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनावों में सपा की करारी हार के बाद एक कद्दावर पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में एसपी के ये कद्दावर नेता रिटर्निंग ऑफ़िसर को इस बात के लिए फटकार लगा रहे हैं कि उन्हें कीचड़़ में पैदल चलकर अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने आना पड़ा। ये हैं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी में अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आज़म खान।
वाकया रामपुर में उनकी जीत के बाद का है जब वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए गये थे। इस दौरान बारिश होने के कारण रास्ते में कीचड़ था और मतगणना कार्यालय तक पहुंचने में उनको दिक्कत हुई। इस कारण आजम को गाड़ी से उतरकर पैदल चलना पड़ा। रास्ते में भी कीचड़ था। जब उस कीचड़ भरे रास्ते से वे पैदल चलकर जीत का सर्टिफिकेट लेने वह पहुंचे तो वहां मौजूद एक अधिकारी पर वह बरस पडे। वीडियो में नजर आ रहा है कि आजम खान अधिकारी से कह रहे हैं कि ये भी मोदी जी ने कहा था कि ऐसे लाना है.... चलेंगे आप उस रास्ते पर.... हम ये सर्टिफिकेट बाद में ले लेंगे....चलिए पहले उस रास्ते पर चलकर देखिए....। आजम खान जिस अफसर को फटकार लगा रहे हैं वो रामपुर सदर के एसडीएम अभय कुमार गुप्ता हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है। बुरी बात है ये। अच्छी बात नहीं है ये। इतनी-इतनी कीचड़...और अभी सरकार है। अभी मैं मिनिस्टर हूं और आचार संहिता हटने के बाद तक रहूंगा जब तक नई सरकार नहीं बनेगी और उन दो-तीन दिन में आप पर एक्शन लेने का हक भी होगा मेरे पास।''
यही नहीं आजम खान ने उस अधिकारी को अपने अहसान की याद भी दिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं कि इसीलिए लाये थे हम आपको ट्रांसफर कराकर....आप तो कूड़े में पड़े हुए थे....रोए थे आप..... इतनी जल्दी नजरें बदलते हो....इस रास्ते से हमें लाना आपको शोभा दिया.... इतनी कीचड़ है। फिसल जाएं तो तमाशा बन जाएं...
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो 11 तारीख को आए विधानसभा चुनाव के नतीजे के दिन का है। पार्टी की करारी हार के बीच आज़म खान रामपुर से अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए थे और जीत के बाद वो अपना सर्टिफिकेट लेने रामपुर के रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जा रहे थे।