Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. खाना बनाने में देरी को लेकर हुए झगड़े में पत्नी ने पति को चाकू मारा, पति की मौत

खाना बनाने में देरी को लेकर हुए झगड़े में पत्नी ने पति को चाकू मारा, पति की मौत

कानपुर के ग्रामीण इलाके में खाना बनाने में देरी को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया जिसमें पत्नी ने पति की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। घटना में पति की मौत हो गई और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Bhasha
Published on: April 08, 2017 14:22 IST
Stabbed- India TV Hindi
Stabbed

कानपुर: शहर के ग्रामीण इलाके में खाना बनाने में देरी को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया जिसमें पत्नी ने पति की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। घटना में पति की मौत हो गई और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण इलाके घाटमपुर के नेवड़ी कस्बे में मृतक प्रदीप विश्वकर्मा गारमेंट की दुकान चलाते थे। कल शाम जब वह घर वापस लौटे तो पत्नी पूजा से खाना जल्दी बनाने को लेकर उनका झगड़ा हो गया और उन्होंने पूजा की पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रिकॉर्ड आवेदन, जानिए इस यात्रा का खर्च

आखिरकार बिक गया विजय माल्या का किंगफ़िशर विला, जानिए किसने खरीदा
इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, तभी होती है शादी!
वीटो शक्ति के साथ UNSC का स्थायी सदस्य बनेगा भारत!

उन्होंने बताया कि गुस्से में पूजा ने सब्जी काटने वाले चाकू से प्रदीप :करीब 41 साल: की गर्दन पर कई वार कर दिये । प्रदीप बुरी तरह से घायल हो गया और खुद घर के पास प्राइवेट डाक्टर के क्लीनिक पहुंचा। उसकी हालत खराब देखकर डाक्टर ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस उसे एक सरकारी अस्पताल ले गयी जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक पत्नी पूजा के खिलाफ प्रदीप के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया है और प्रदीप का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement