Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: विधानसभा परिषद चुनाव की सरगर्मी तेज, जानें क्या है सीटों की गणित

उत्तर प्रदेश: विधानसभा परिषद चुनाव की सरगर्मी तेज, जानें क्या है सीटों की गणित

बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि यूपी में बीजेपी के सहयोगी दलों को भी विधान परिषद में जगह मिल सकती है...

Reported by: IANS
Published : April 09, 2018 15:16 IST
Yogi Adityanath, Mayawati and Akhilesh Yadav | PTI Photo
Yogi Adityanath, Mayawati and Akhilesh Yadav | PTI Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में एक अतिरिक्त सीट पर मिली जीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का खेमा उत्साहित है। बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि यूपी में बीजेपी के सहयोगी दलों को भी विधान परिषद में जगह मिल सकती है। सपा-बसपा के एक-एक सदस्य के जीतने की उम्मीद है। विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी को 11 चेहरों का चुनाव करना है, उनमें 4 की तस्वीर तो पहले ही साफ हो चुकी है। इन 4 चेहरों में से 2 वर्तमान मंत्री मोहसिन रजा और महेंद्र सिंह हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले सपा नेता यशवंत सिंह का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा एक-एक सीट अपना दल और भारतीय सुहेलदेव पार्टी को मिल सकती है।

भारतीय सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष और उप्र के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पिछले दिनों बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया था। सरकार का एक वर्ष पूरा होने के दिन ही उन्होंने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया था। बीजेपी सूत्रों की मानें तो ओमप्रकाश राजभर ने दबाव की राजनीति की थी, ताकि इसका लाभ विधान परिषद चुनाव में उठाया जा सके। पार्टी के खिलाफ लगातार बोल रहे राजभर को तब अमित शाह ने दिल्ली बुलाकर मना लिया था, और राजभर मान भी गए थे। अटकलें हैं कि विधान परिषद की एक सीट उनके बेटे को दी जा सकती है। इसके अलावा बीजेपी के एक अन्य सहयोगी, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी अपने पति आशीष सिंह को विधान परिषद का सदस्य बनाने में लगी हुई हैं। सूत्र बताते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी उनकी मांग पर विचार कर सकती है।

बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से दलितों को लेकर मायावती का रुख आक्रामक हुआ है, उसके बाद यूपी से एक दलित चेहरे को भी विधान परिषद की 11 सीटों में चुना जा सकता है। इसके लिए विद्यासागर सोनकर के नाम की चर्चा चल रही है। विद्यासागर सोनकर हालांकि राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि इन नामों के अलावा भी प्रदेश कार्यालय के प्रभारी भारी दीक्षित, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति शास्त्री एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चहेते सुधांशु त्रिवेदी को भी पार्टी विधान परिषद भेज सकती है। उल्लेखनीय है कि यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होंगे। मतदान 26 अप्रैल को होगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement