Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: प्रेमिका की यह शर्त पूरी करने के लिए युवक ने अपने पिता को मार डाला!

उत्तर प्रदेश: प्रेमिका की यह शर्त पूरी करने के लिए युवक ने अपने पिता को मार डाला!

मेरठ में एक चौंकाने वाले मामले में एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या अपनी प्रेमिका को दी गई शर्त को पूरा करने के लिए कर दी...

Reported by: Bhasha
Published on: February 09, 2018 16:48 IST
Meerut: Son Killed Father for Government Job- India TV Hindi
Meerut: Son Killed Father for Government Job

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसी खबर आई है जिसपर आपको शायद ही यकीन हो। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने सरकारी नौकरी मिलने पर ही विवाह करने की प्रेमिका की शर्त पूरी करने के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। गौरतलब है कि युवक के पिता चंद्रपाल डाक विभाग में डाकिए के पद पर कार्यरत थे और उनकी असामयिक मृत्यु होने की स्थिति आरोपी को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी मिल सकती थी। इसीलिए युवक ने अपने पिता को ही रास्ते से हटा दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस बाबत आरोपी बेटे और अपराध में शामिल उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी तरुण अपने बड़े भाई की साली से प्यार करता था। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी प्रेमिका ने शर्त रखी थी कि सरकारी नौकरी लगने पर ही वह उससे शादी करेगी। इसलिए अनुकंपा पर नौकरी पाने की इच्छा से उसने पिता की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक मान सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि बीती 1 फरवरी को पोस्टमेन चंद्रपाल की उनके ही खेत में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि इस अपराध को उनके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि उसका इरादा पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर सरकारी नौकरी हासिल करना था। पुलिस के अनुसार तरुण ने प्रेमिका को खुद को CRPF का जवान बताया था और उसने CRPF की फर्जी वर्दी और पहचान पत्र भी बनवा रखा था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और CRPF की फर्जी वर्दी भी बरामद की है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement