Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक लूटा

पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक लूटा

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नागल के अन्तर्गत पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने एक चीनी मिल से निकले ट्रक को लूट लिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 17, 2019 20:28 IST
Representational pic
Representational pic

सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नागल के अन्तर्गत पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने एक चीनी मिल से निकले ट्रक को लूट लिया। ट्रक में 300 चीनी की बोरियां लदी थी।

नगर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के नागल थाना क्षेत्र की एक चीनी मिल से ट्रक 300 बोरी चीनी लादकर सहारनपुर-मुजफरनगर राजमार्ग पर बुधवार रात निकला था। कुछ दूरी पर पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया और तमंचे के बल पर चालक और परिचालक को रस्सी से बांधकर उन्हें जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद बदमाश चीनी से भरा ट्रक लूटकर फरार हो गए।

सिंह ने बताया कि चालक परिचालक ने किसी तरह रस्सी खोलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। रात में ही आसपास के जनपदों की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सिंह ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement