Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 45 और मरीजों की मौत, 4687 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 45 और मरीजों की मौत, 4687 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान 45 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 4,687 नए मामले सामने आए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 09, 2020 18:26 IST
Uttar Pradesh Noida Lucknow Coronavirus latest update news till 9 August
Image Source : PTI FILE PHOTO Uttar Pradesh Noida Lucknow Coronavirus latest update news till 9 August

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान रविवार (9 अगस्त) को 45 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 4,687 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 45 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक इस वायरस से 2,069 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ और कानपुर नगर में सबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा वाराणसी तथा झांसी में तीन-तीन, बरेली, उन्नाव, पीलीभीत, रायबरेली तथा लखीमपुर खीरी में दो-दो, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, मुरादाबाद, गाजीपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, कुशीनगर, चंदौली, महाराजगंज, गोंडा, मथुरा, सिद्धार्थनगर, औरैया, एटा, तथा श्रावस्ती में एक-एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस अवधि में कोविड-19 के 4,687 नए मरीज भी सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 684 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 329, वाराणसी में 300, गोरखपुर में 214, बरेली में 200, प्रयागराज में 180, आजमगढ़ में 107 और सहारनपुर में 104 नए मरीजों का पता लगा है।

प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 47,890 है और अब तक 72,650 लोग पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि एक महीने पहले तक राज्य में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर जहां तीन प्रतिशत थी वहीं, उसमें अब काफी सुधार हुआ है और अब यह घटकर 1.68 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 99,878 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 31,18,567 नमूनों की जांच हो चुकी है।

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 77 नए मरीज सामने आए 

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में रविवार को कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 85 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं, जिले में अबतक कोरोना वायरस से 43 लोगों की मौत हुई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जिले में अब तक 5,945 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 4,973 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 929 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि कोरोना के जो मरीज आज पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर, उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 1,03,772 नमूनों की जांच की गई है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement