Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 31 और मरीजों की मौत, 3578 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 31 और मरीजों की मौत, 3578 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 31 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 1456 पहुंच गयी हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 27, 2020 17:43 IST
Uttar Pradesh Noida coronavirus cases Till 27 July latest Update news- India TV Hindi
Image Source : PTI Uttar Pradesh Noida coronavirus cases Till 27 July latest Update news

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 31 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 1456 पहुंच गयी हैं। यूपी में  पिछले चौबीस घंटो में कोरोना के 3578 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के अभी 26204 एक्टिव मामले हैं। 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर में 44, गाजियाबाद मे 62, कानपुर नगर में 248, प्रयागराज में 162 लखनऊ में सबसे ज्यादा 312 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1192 मरीज ठीक होने के साथ ही अबतक कुल 42833 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने आज सोमवार (27 जुलाई) को बताया कि प्रदेश में मृतकों की संख्या 1456 हो गयी हैं जबकि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या लगभग सत्तर हजार तक पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 26,204 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 42,833 लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेशभर में एक लाख छह हजार 962 जांच की गई जो अपने आप में एक रिकार्ड है। ​

अमित मोहन प्रसाद ने राज्य में कोरोना अपडेट को लेकर बताया कि कल (26 जुलाई) प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 19,41,259 सैंपल्स की जांच की गई है। कल 5 सैंपल के 3803 पूल लगाए गए, जिसमें से 599 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 270 पूल लगाए गए, जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई। कल (26 जुलाई) 50000 से ज्यादा एंटीजन टेस्ट किए गए। RTPCR और True Net सबको मिलाकर कल 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। 

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है, अब तक 3738 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक सर्विलांस से 36421 इलाकों में 1,38,07,273 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 7,73,00,206 लोग रहते हैं। प्रदेश में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए लोगों की संख्या 42,833 हो गई है। अब तक 1456 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह वनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने टेस्टिंग की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि 25 लाख से अधिक जनसंख्या के जनपद हैं वहां प्रतिदिन 1500 से अधिक एंटीजन टेस्टिंग हो और 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों में प्रतिदिन 1000 से अधिक टेस्टिंग हो। मुख्यमंत्री जी ने प्रतिदिन 35000 से ज्यादा RTPCR टेस्ट करने का आदेश दिया है, इसी प्रकार True Net से प्रतिदिन 2500 से ज्यादा टेस्ट करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि एल-1 अस्पतालों में कम से कम 50 प्रतिशत बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए, एल-2 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो। एल-3 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर की व्यवस्था की जाए। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement