Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus in UP: कोरोना वायरस के 2529 नए मामले आए सामने, अबतक कुल 1,298 लोगों की मौत

Coronavirus in UP: कोरोना वायरस के 2529 नए मामले आए सामने, अबतक कुल 1,298 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2529 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,003 है जबकि 35,803 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 23, 2020 16:34 IST
Uttar Pradesh coronavirus, Noida coronavirus latest Update news- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Uttar Pradesh Noida coronavirus cases latest Update news

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2529 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,003 है जबकि 35,803 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में अबतक कुल 1,298 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। ये जानकारी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। अमित मोहन प्रसाद ने आगे राज्य में कोरोना जांच को लेकर बताया कि कल (22 जुलाई) प्रदेश में 54,897 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 16,54,651 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 

नोएडा में कोरोना वायरस के 68 नये मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में गुरुवार को कोविड-19 के 120 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुये जबकि संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 4,466 हो गयी है । जनपद में अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी मनोज कश्यप ने बताया कि कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,466 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि ​जनपद में बृहस्पतिवार को 120 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जिसके साथ ही अब तक इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,516 हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि जिले में 910 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस घातक वायरस से अबतक यहां 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

'रैपिड एंटीजन टेस्ट' बढाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किये जाएं : योगी 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुये राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी करने का निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' को अब 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जाना चाहिए । योगी ने कहा, ''वर्तमान में प्रदेश ने 55 हजार टेस्ट प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता अर्जित की है । इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है ।'' उन्होंने 'रैपिड एन्टीजन टेस्ट' के माध्यम से वर्तमान में प्रतिदिन किए जा रहे 20 हजार टेस्ट को चरणबद्ध ढंग से बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्क्रीनिंग में कोविड-19 के संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की जाए। मेडिकल जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर ऐसे लोगों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के अच्छे नतीजे मिल रहे हैं और कोविड-19 तथा संचारी रोगों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन कार्य को सफल बनाने के लिए शनिवार तथा रविवार को सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी निर्धारित की गई हैं । योगी ने प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिलों के नोडल अधिकारी प्रतिदिन अपने-अपने जनपद की रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करें । उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में पशुओं में होने वाले रोगों के नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। समस्त गो-आश्रय स्थल के गोवंशों के नियमित चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । उनके लिए हरे चारे का प्रबन्ध किया जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव पशुपालन को इन समस्त कार्यों की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को समय से सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जनपदों में बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं और इन्हें निरन्तर सक्रिय रखा जाए । 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement