लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों के समग्र अनुदान में गड़बड़ी के मामले में उन्नाव के जिलाधिकारी देवेन्द्र पांडेय को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि परिषदीय स्कूलों में समग्र अनुदान के घोटाला मामले में सपा विधान पार्षद (एमएलसी) की ओर से राज्यपाल से शिकायत किए जाने के बाद अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
जिले के परिषदीय स्कूलों में खेल किट, पुस्तकालय, टाटपट्टी, पेंटिंग, अनुरक्षण, स्टेशनरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम सामग्री एवं स्कूलों के रखरखाव के लिए 9.43 करोड़ रुपये का समग्र अनुदान जारी हुआ था। सामग्री खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले की बात सामने आने पर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बेसिक शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद से शिकायत की।
राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने घालमेल पकड़ा तो परियोजना निदेशक ने तत्कालीन बीएसए बीके शर्मा और सामग्री की आपूर्ति करने वाली जौनपुर फर्म मेसर्स मां वैष्णो एजेंसी एवं अन्य संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश प्रभारी बीएसए राकेश कुमार को दिए थे। जिला प्रशासन ने हालांकि राज्य स्तरीय टीम की रिपोर्ट के बजाए एसडीएम से कराई गई जांच की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए दोनों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। एमएलसी ने करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से शिकायत की थी। राज्यपाल के उपसचिव नवीन चंद्र ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को घोटाले की जांच करने के निर्देश दिए।
कन्नौज से उन्नाव भेजे गए रवीन्द्र कुमार
इस बीच राज्य सरकार ने प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये, जिनमें उन्नाव जिले में नए जिलाधिकारी की नियुक्ति शामिल है। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कन्नौज के जिलाधिकारी (डीएम) रवीन्द्र कुमार-1 को डीएम उन्नाव बनाया गया है। अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुश्री जसजीत कौर को डीएम शामली बनाया गया है। वहीं, शामली डीएम अखिलेश सिंह को सहारनपुर डीएम नियुक्त किया गया है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘अपर निबंधक (बैंकिंग) सहकारिता आन्द्रा वामसी को डीएम झांसी पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग रूपेश कुमार को डीएम प्रतापगढ़ बनाया गया है। विशेष सचिव, गृह एवं कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग भूपेन्द्र एस चौधरी को डीएम कुशीनगर नियुक्त किया गया है।’’ प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं अपर निदेशक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान अमित सिंह बंसल को डीएम बांदा बनाया गया है। डीएम सहारनपुर आलोक कुमार पाण्डेय को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग एवं निदेशक गन्ना संस्थान राकेश कुमार मिश्रा को डीएम कन्नौज बनाकर भेजा गया है।’’
उन्होंने बताया कि डीएम झांसी शिव सहाय अवस्थी विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग तथा निदेशक गन्ना संस्थान बनाये गये हैं। डीएम प्रतापगढ़ मार्कण्डेय शाही को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है। डीएम कुशीनगर अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग बनाया गया है। डीएम बांदा हीरा लाल को अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नियुक्त किया गया है।