Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP नगर निकाय चुनाव 2017: अंतिम चरण का घमासान कल, इन जिलों में हैं मतदान

UP नगर निकाय चुनाव 2017: अंतिम चरण का घमासान कल, इन जिलों में हैं मतदान

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के अंतिम व तीसरे चरण के लिए प्रदेश के 26 जिलों में बुधवार को मतदान होगा

Reported by: IANS
Updated : November 28, 2017 19:05 IST
voting
voting

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के अंतिम व तीसरे चरण के लिए प्रदेश के 26 जिलों में बुधवार को मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान के लिए आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव में सोमवार की शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया और जिलों में शराब की दुकानें भी बंद हो गईं। 26 जिलों के 233 नगरीय निकायों के 4,532 पदों के लिए 28,135 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं। इस चुनाव में कुल 94,05,122 लाख मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 53.09 प्रतिशत पुरुष व 46.90 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। इस चुनाव में 1,58,894 लाख पोलिंग कर्मियों की तैनाती की गई है। बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 3,599 मतदान केंद्र व 10,817 मतदान स्थल बनाए हैं।

29 नवंबर को सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फीरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर व मिर्जापुर में मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर तीसरे चरण के चुनाव में 40 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स और 71 कंपनी पीएसी बल की तैनाती की गई है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement