बलिया (उप्र): सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप पर भगवान राम के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि चितबड़ागांव थानाक्षेत्र के टिका देवरी ग्राम के मुहम्मद शाहिद अंसारी ने व्हाट्सएप पर भगवान राम को लेकर शुक्रवार को कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यादव ने बताया कि इस मामले में अर्जुन सिंह ने अंसारी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।