लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों मौत होने के साथ ही अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,689 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 90 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 17,07,127 हो गई है।
राज्य में शुक्रवार को दर्ज मौतों में अमेठी में तीन, पीलीभीत में दो, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, आजमगढ़, गाजीपुर, महराजगंज, भदोही और बलरामपुर में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसी अवधि में संक्रमण के 90 नए मामलों में से 16 लखनऊ से और प्रयागराज से 13 नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में राज्य में 162 कोरोना मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और राज्य में अब तक संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या 16,82,741 हो गई है। राज्य में इस समय 1,697 मरीजों का उपचार चल रहा है।
बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.52 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 6.01 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में तैयारियां कर रही हैं। 536 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। 146 प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है। राज्य में टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।