Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP Corona Update: यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 13 और मरीजों की मौत, 90 नए मामले आए

UP Corona Update: यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 13 और मरीजों की मौत, 90 नए मामले आए

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 09, 2021 23:40 IST
यूपी में 24 घंटे में कोरोन से 13 और मरीजों की मौत, 90 नए मामले
Image Source : PTI FILE PHOTO यूपी में 24 घंटे में कोरोन से 13 और मरीजों की मौत, 90 नए मामले 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों मौत होने के साथ ही अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,689 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 90 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 17,07,127 हो गई है।

राज्‍य में शुक्रवार को दर्ज मौतों में अमेठी में तीन, पीलीभीत में दो, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, आजमगढ़, गाजीपुर, महराजगंज, भदोही और बलरामपुर में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसी अवधि में संक्रमण के 90 नए मामलों में से 16 लखनऊ से और प्रयागराज से 13 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों में राज्य में 162 कोरोना मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और राज्य में अब तक संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या 16,82,741 हो गई है। राज्य में इस समय 1,697 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.52 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 6.01 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में तैयारियां कर रही हैं। 536 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। 146 प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है। राज्य में टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement