लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि वायरस संक्रमण के 482 नये मामले भी सामने आए हैं। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 8,558 हो गई है। वहीं, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,95,614 हो गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 10,000 से कम हो गई है। प्रदेश में अब रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 96.95 हो गया है।
प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोविड के उपाचाराधीन मरीज़ों की संख्या अभी 9,581 है, जबकि अब तक 5,77,475 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 2.59 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम
अमित मोहन प्रसाद ने आगे बताया कि राज्य में कोरोना से अब तक कुल 8,558 लोगों की मृत्यु हुई है। कल (14 जनवरी) प्रदेश में 1,21,533 सैंपल की जांच हुई और अबतक कुल मिलाकर 2,59,63,058 सैंपल की जांच हो चुकी है। कल (16 जनवरी) प्रदेश में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो रहा है।