लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त तक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 47,785 हो गई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4991 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं वहीं 5567 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। राज्य में अब तक कुल 1,26,657 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं यूपी में पिछले 24 घंटे में 66 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस से राज्य में अबतक कुल 2797 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा लखनऊ से 620 नए मामले सामने आए हैं।
जानिए किस जिले में कोरोना के कितने मरीज