Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. EXCLUSIVE: सामने आया लखनऊ के स्कूल में मासूम पर हमले की आरोपी का वीडियो, 7 मिनट के वीडियो में सनसनीखेज खुलासा

EXCLUSIVE: सामने आया लखनऊ के स्कूल में मासूम पर हमले की आरोपी का वीडियो, 7 मिनट के वीडियो में सनसनीखेज खुलासा

इंडिया टीवी के हाथ आरोपी बच्ची का एक वीडियो लगा है जिसमें वो बार-बार कह रही है कि उसने ये अपराध नहीं किया है। पौने सात मिनट का ये वीडियो स्कूल प्रिंसिपल के चैंबर में बच्ची से हुई पूछताछ का है।

Reported by: Ruchi Kumar
Updated on: January 19, 2018 11:47 IST
Uttar-Pradesh-Lucknow-Brightland-school-student-stabbing-accused-comes-on-camera- India TV Hindi
EXCLUSIVE: सामने आया लखनऊ के स्कूल में मासूम पर हमले की आरोपी का वीडियो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ब्राइट लैंड स्कूल में हुई सनसनीखेज वारदात में पहली क्लास के एक बच्चे ऋतिक पर चाकू से हमला हुआ और हमला करने के आरोप में स्कूल की ही छठी क्लास की एक बच्ची को हिरासत में लिया गया है। मामला कितना गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ घायल बच्चे का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और साथ ही पूरे मामले में सही से पड़ताल करने के भी आदेश दिए। इस वक्त भी स्कूल के बाहर काफी संख्या में पेरेंट्स जमा हो गए हैं और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने छात्र पर हमले के मामले में लीपापोती की कोशिश की है। पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि उनसे सच्चाई छिपाने की कोशिश की गई।

पुलिस के मुताबिक स्कूल में छुट्टी कराने के लिए बच्ची ने इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन इंडिया टीवी के हाथ आरोपी बच्ची का एक वीडियो लगा है जिसमें वो बार-बार कह रही है कि उसने ये अपराध नहीं किया है। पौने सात मिनट का ये वीडियो स्कूल प्रिंसिपल के चैंबर में बच्ची से हुई पूछताछ का है।

स्कूल मैनेजमेंट के सामने आरोपी छात्रा से पूछताछ.....

बच्ची के पिता - चलो हमे अकेले में बता दो, अकेले में
मैनेजर - चलो ठीक है, पापा को बता दो। किसको बताओगी,मुझे बताओगी?
बच्ची - मैम मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की है कि मैं अकेले में बताऊं
आरोपी के पिता - चलो हमें बता दो
आरोपी छात्रा - नहीं पापा मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की है
आरोपी छात्रा - आज तो मैं क्लास में रही हूं, कहीं गई नहीं हूं

पूछताछ में आरोपी छात्रा का मासूम पर हमला करने से इंकार......
टीचर - तुमने अपने फादर से कहा न कि कॉपी तुम्हारे पास रह गई थी, उसे देना रह गया था
टीचर - फिर तुमने कहा कि मैथ की कॉपी के अंदर रह गया है
आरोपी छात्रा - मैम वो मेरी गलती थी क्योंकि वो कॉपी मेरे पास रह गई थी
आरोपी के पिता - आज कौन सी गलती हुई है, वो भी बता दो
आरोपी छात्रा - आज मुझसे कोई गलती नहीं हुई है।
आरोपी के पिता - बता दो, बता दो
आरोपी छात्रा - नहीं पापा मुझसे कोई गलती नहीं हुई है

लखनऊ के स्कूल में पहली क्लास के स्टूडेंट ऋतिक पर हुए हमले के मामले में पहली बार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक तरफ स्कूल के प्रिंसिपल और उनके बगल में मैनेजर बैठीं हैं और सामने आरोपी छात्रा बैठी है। नाबालिग होने की वजह से हम आपको इसका चेहरा नहीं दिखा रहे हैं बस उसकी आवाज सुना रहे हैं। बच्ची के बगल में बैठी है उसकी मां। ये वीडियो सोलह तारीख मंगलवार का है। इसी दिन सुबह प्रेयर के दौरान ऋतिक पर स्कूल के वॉशरूम में चाकू से हमला किया गया था। घटना की जानकारी पुलिस को देने से पहले स्कूल मैनेजमेंट स्कूल में ही घरवालों के साथ आरोपी बच्ची से पूछताछ की थी। इस दौरान प्रिंसिपल के चैंबर में दूसरे टीचर और स्टाफ भी मौजूद थे।

इस पूरी पूछताछ को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद रहे थे खुद आरोपी छात्रा के पिता। पूछताछ की शुरुआत स्कूल की मैनेजर ने की। उन्होंने आरोपी छात्रा से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया? उसके दिमाग में तब क्या चल रहा था?
मैनेजर - तुम्हारे दिमाग में ऐसा आइडिया कैसे आया?
मैनेजर - वो चीज क्यों सोची तुमने?
आरोपी छात्रा - मैम क्या चीज?
मैनेजर - तुम बताओ, जो किया तुमने
आरोपी छात्रा - मैम मैंने कुछ नहीं किया है
टीचर - बता दो क्या किया है?
आरोपी छात्रा - मैम मैंने कुछ नहीं किया है
आरोपी के पिता - हमें बता सकते हो?
आरोपी छात्रा - पापा मैंने ऐसा कुछ किया ही नहीं, तो आपको अकेले में कैसे बताऊं?

प्रिंसिपल के चैंबर में पूछताछ के दौरान छात्रा के पिता ने भी ये जानने की कोशिश की कि आखिर स्कूल के बाथरूम में क्या हुआ...
आरोपी छात्रा - मैंने कुछ नहीं किया है मैम
आरोपी के पिता - कुछ नहीं किया है का मतलब
आरोपी के पिता - किसी ने कहा है कि आपने कुछ किया है क्या, किसने कहा
आरोपी के पिता - आपने क्यों कहा कि आपने कुछ किया है क्या?
आरोपी के पिता - चलो हमे अकेले में बता दो, अकेले में
मैनेजर - चलो ठीक है, पापा को बता दो। किसको बताओगी,मुझे बताओगी?
आरोपी छात्रा - मैम मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की है कि मैं अकेले में बताऊं
आरोपी के पिता - चलो हमें बता दो
आरोपी छात्रा - नहीं पापा मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की है
आरोपी छात्रा - आज तो मैं क्लास में रही हूं, कहीं गई नहीं हूं

जब आरोपी छात्रा बार-बार इंकार करने लगी तो स्कूल की मैनेजर ने सवाल किया कि आखिर पहली क्लास के बच्चे ने उसका ही नाम क्यों लिया...
मैनेजर - क्लास में इतने सारे बच्चे हैं, तो उन्होंने तुम्हारा नाम क्यों लिया?
टीचर - तुमने कभी कुछ तो बोला ही होगा?
मैनेजर - कभी तो कोई बात हुई होगी?
आरोपी छात्रा - मैम मैं उनसे बात नहीं करती।
आरोपी छात्रा - मैम उनका बहुत सारे बच्चों से झगड़ा हमेशा चला रहता है
टीचर - (नाम) बेटे हम मुद्दे से अलग भटक रहे हैं
मैनेजर - आप बेटे सही-सही जो सुबह बात हुई है वो बता दो
आरोपी छात्रा - मैम कुछ नहीं हुई है
टीचर - कुछ तो है बेटा

छात्रा जब अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुई तो क्लास में उसकी दूसरी गलतियों पर सवाल किए गए। इस पर छात्रा ने अपनी गलती तो मान ली लेकिन ऋतिक पर हमला करने से वो फिर भी इंकार करती रही...
टीचर - तुमने अपने फादर से कहा न कि कॉपी तुम्हारे पास रह गई थी, उसे देना रह गया था
टीचर - फिर तुमने कहा कि मैथ की कॉपी के अंदर रह गया है
आरोपी छात्रा - मैम वो मेरी गलती थी क्योंकि वो कॉपी मेरे पास रह गई थी
आरोपी के पिता - आज कौन सी गलती हुई है, वो भी बता दो
आरोपी छात्रा - आज मुझसे कोई गलती नहीं हुई है।
आरोपी के पिता - बता दो, बता दो
आरोपी छात्रा - नहीं पापा मुझसे कोई गलती नहीं हुई है

स्कूल मैनेजमेंट के सवालों के जवाब में जिस तरह छात्रा ऋतिक पर हमले की बात से इंकार करती रही है, पकड़े जाने के बाद गुरुवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अधिकारियों की पूछताछ में भी उसने वही बात दोहराई। यहां तक कि उसने दावा किया कि वो तो प्रेयर में मौजूद थी। उसने कई बच्चों के नाम गिनाए और बताया कि उनसे इस बारे में तस्दीक कराई जा सकती है। हालांकि लखनऊ पुलिस का कहना है कि उसके पास आरोपी छात्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement