Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में चौथे लॉकडाउन के दिशा-निर्देश आज होंगे जारी? राहत-पाबंदियों को लेकर योगी सरकार सतर्क

यूपी में चौथे लॉकडाउन के दिशा-निर्देश आज होंगे जारी? राहत-पाबंदियों को लेकर योगी सरकार सतर्क

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए राहत और पाबंदियों को लेकर योगी सरकार बेहद सतर्क है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 18, 2020 9:31 IST
uttar pradesh lockdown 4.0 guidelines containment hotspots red orange green buffer zones coronavirus- India TV Hindi
Image Source : ANI Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath

Uttar Pradesh Lockdown 4.0 Guidelines: वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण उत्तर प्रदेश में भी सोमवार (18 मई) से लागू हो गया है, जो 31 मई (रविवार) तक चलेगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन 4 को लेकर तैयारियां शरू कर दी हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन को लेकर राज्य के लिए नई गाइडलाइन जारी कर सकते हैं। यूपी सरकार राज्य के किन इलाकों में कितनी छूट देती है और कहां इसको लागू करने में सख्ती दिखाती है इसको लेकर आज स्थिति साफ हो सकती है। 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए राहत और पाबंदियों को लेकर योगी सरकार बेहद सतर्क है। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम तक शासन के वरिष्ठ अधिकारी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर मंथन में जुटे थे। लॉकडाउन 4.0 में उत्तर प्रदेश के आगरा के साथ ही मेरठ को राहत नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन-4 में देश के 30 शहरों तथा नगरपालिका क्षेत्रों में शामिल आगरा व मेरठ में कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन की अवधि चौथी बार 31 मई तक के लिए देशभर में बढ़ा दी गई है। चौथे चरण के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने के अधिकार सहित कुछ फैसले राज्य सरकार पर छोड़े गए हैं। गृह मंत्रालय (MHA) के अनुसार अब रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन के अलावा कंटेनमेंट जोन और बफर जोन भी शामिल किया गया है। राज्यों को कोरोना वायरस से स्थिति के अनुसार जोन के निर्धारण के अधिकार दिए गए हैं। आज सोमवार (18 मई) को सुबह ग्यारह बजे सीएम योगी आदित्यनाथ टीम इलेवन की बैठक के साथ राज्य के मंत्रियों से परामर्श के बाद लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तय करेंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement