Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में महंगी हुई शराब, एक बोतल की कीमत 400 रुपए तक बढ़ी

उत्तर प्रदेश में महंगी हुई शराब, एक बोतल की कीमत 400 रुपए तक बढ़ी

उत्तर प्रदेश में इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब का दाम अब 400 रुपए प्रति बोतल बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश से पहले दिल्ली में भी सरकार शराब की कीमतों में 70 प्रतिशत बढ़ोतरी कर चुकी है।

Reported by: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Updated : May 06, 2020 20:16 IST
Uttar Pradesh liquor price hike
Image Source : Uttar Pradesh liquor price hike

लखनऊ। दिल्ली की तरह अब उत्तर प्रदेश में भी शराब की कीमतें बढ़ने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी तरह की शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। आज रात आधी रात से उत्तर प्रदेश में शराब की बढ़ी हुई कीमतें लागू होने जा रही हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में अन्य फैसलों के साथ शराब की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 

उत्तर प्रदेश में अब देसी शराब की बोतल के दाम 5 रुपए बढ़ाकर 70 रुपए कर दिए गए हैं, अभी तक राज्य में देसी शराब की बोतल 65 रुपए में मिल रही है। इसके अलावा सामान्य अंग्रेजी शराब की कीमतों को बढ़ाने का भी फैसला हुआ है। 180 एमएल तक की पैकिंग के दाम 10 रुपए, 180 से 500 एमएल की बोतल के दाम 20 रुपए और 500 एमएल से ऊपर की बोतल के दाम 30 रुपए प्रति बोतल बढ़ा दिए गए हैं। 

रेग्युलर क्लास की अंग्रेजी शराब की कीमतों में 50 रुपए प्रति बोतल और प्रीमियम क्लास की बोतल की कीमतों में भी 50 रुपए प्रति बोतल की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब का दाम अब 400 रुपए प्रति बोतल बढ़ा दिया गया है।  उत्तर प्रदेश से पहले दिल्ली में भी सरकार शराब की कीमतों में 70 प्रतिशत बढ़ोतरी कर चुकी है।  

देसी और विदेशी शराब के अलावा बियर की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला भी हुआ है, देश में बनने वाले स्टॉंग और लैगर बियर को उत्तर प्रदेश में खरीदने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी होगी। 500 एमएल बोतल पर 10 रुपए प्रति बोतल ज्यादा वसूले जाएंगे, 500 एमएल से ऊपर की बोतल पर 20 रुपए ज्यादा, 10 लीटर के कैन पर 200 रुपए अधिक, 20 लीटर पर 400 और 20 लीटर से ज्यादा के कैन पर 600 रुपए वसूले जाएंगे। इसके अलावा आयातित बियर पर भी पहले के मुकाबले अधिक कीमत चुकानी होगी, 500 एमएल बोतल पर 20 रुपए बढ़े हैं, 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 30 रुपए, 10 लीटर कैन पर 250 रुपए, 20 लीटर पर 500 और 20 लीटर से ऊपर के कैन पर 750 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement