लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में रविवार (18 अप्रैल) को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाये गये जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है। उन्होंने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9,041 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है। प्रसाद के मुताबिक अब तक कुल 6,50,333 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर वापस गये हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में इस समय 1,91,457 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 2.36 लाख से ज्यादा कोरोना के नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.82करोड़ से ज्यादा कोरोना के नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: कोविड सेंटर में भर्ती महिला से वार्ड ब्वॉय ने किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में कोविड मरीजों के लिए दो-दो सौ बेड बढ़ाये जा रहे हैं। अब तक एक करोड़ सात लाख 13654 कोविड-19 टीका की पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी लखनऊ में 5,551 नये मरीज सामने आये जबकि 22 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 2,011, कानपुर नगर में 1,839 और प्रयागराज में 1,711 नये मरीज सामने आये और प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मौत हो गई।
कोविड मरीजों की मदद के लिए आई योगी की हेल्पलाइन
एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसी) के कोविड मरीजों की जरूरतें पूरी करने में नाकाम रहने पर अब मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन आई है जो कोविड संक्रमित व्यक्तियों की मदद कर रही है। विभिन्न प्रकार के सहयोग के लिए टोल फ्री नंबर 1076 के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन से संपर्क करने वाले 8,16,962 लोगों में से इसने आज तक 8,13,930 लोगों के मुद्दों का समाधान किया है।
दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही- अमित मोहन प्रसादउत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि 'आज पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो बाहर से प्रवासी लोग आ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन में रखेंगे। उन सभी का टेस्ट कराया जाएगा पॉजिटिव आने पर उनका क्वारंटीन सेंटर में इलाज किया जाएगा।' उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि 'अब तक 91,03,334 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। इनमे से 16,10,320 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है। दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं।'
ये भी पढ़ें:
रेलवे चलाएगा Oxygen Express, मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी तेज
मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत होगी खत्म, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
दिल्ली में कोरोना से बिगड़ती स्थिति के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी से मांगी मदद
Delhi Corona: कोरोना ऐप में बेड की गलत जानकारी देने पर 2 बड़े प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज