Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में 12 IPS अधिकारियों के तबादले, जानिए कहां हुई किसकी तैनाती

उत्तर प्रदेश में 12 IPS अधिकारियों के तबादले, जानिए कहां हुई किसकी तैनाती

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, कानपुर, सहारनपुर, मधुरा, बरेली, जौनपुर, अंबेडकरनगर हरदोई, वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव और वाराणसी में तैनात कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 03, 2019 14:26 IST
UP Police
UP Police

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, कानपुर, सहारनपुर, मधुरा, बरेली, जौनपुर, अंबेडकरनगर हरदोई, वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव और वाराणसी में तैनात कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। दक्षिणी कानपुर नगर की पुलिस अधीक्षक रवीना त्यागी को अब सीबीसीआईडी कानपुर का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है जबकि सीबीसीआईडी कानपुर की मौजूदा पुलिस अधीक्षक कमलेश्वरी चंद को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सहारनपुर यातायात विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को अब दक्षिणी कानपुर नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक और प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक गौतमबुध नगर नियुक्त किया गया है। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि को लखनऊ में महिला शक्ति हेल्पलाइन का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है जबकि बरेली में क्षेत्रीय अधिसूचना पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को अब जौनपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र का तबादला लखनऊ में सतर्कता विभाग के पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया है। हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को अम्बेडकरनगर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। आलोक प्रियदर्शी की जगह अब अमित कुमार हरदोई के पुलिस अधीक्षक होंगे जो अभीतक वाराणसी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक थे।

ग्रामीण लखनऊ के पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर का तबादला उन्नाव के पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया है और उन्नाव के पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा को लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मुरादाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक को अब लखनऊ ग्रामीण का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement