बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कथित लव जिहाद के नाम पर तीन युवकों को बुरी तरह धुन दिया। मामला जिले के तहसील कोर्ट परिसर का है जहां शादी के लिए आए युवकों पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दल-बल के साथ धावा बोल दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी युवकों की पिटाई की गई जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए तीनों युवकों को वहां से निकाला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब से एक युवक अपने भाइयों को लेकर पंजाब की ही एक युवती से कोर्ट मैरिज करने के लिए बागपत की तहसील में पहुंचा था। इसकी सूचना हिंदू युवा वाहिनी को लगी जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता कचहरी पहुंच गए। तीनों युवक यहां पर एक वकील के चैंबर में बैठे थे। इसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ता उनके पास गए और बातों-बातों में उनसे वहां आने का कारण पूछा। जैसे ही युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को पता चला कि युवक दूसरे समुदाय से हैं और वे हिंदू युवती से विवाह के लिए आए हैं उन्होंने और कार्यकर्ता बुला लिए और युवकों की धुनाई शुरू कर दी। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से किसी तरह छुड़वाया और उन्हें जीप में बिठाकर कड़ी सुरक्षा के बीच थाने ले आई। उनके साथ युवती को भी थाने लाया गया। पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक एक युवती के साथ 4 दिन पहले पंजाब से भागे थे। इस संबंध में बरनाला में FIR भी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने बरनाला पुलिस को मामले की सूचना भेज दी थी। मामले को लेकर बागपत के एसपी का कहना है कि अभी इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और हर मामले को ‘लव जिहाद’ से जोड़ना ठीक नहीं है। वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर का कहना है कि यह मामला लव जिहाद और धर्म परिवर्तन से जुड़ा है।