Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 'लव जिहाद' का ज़हरीला अंजाम, पहले प्यार में फंसाया, फिर ज़हर पिलाया!

'लव जिहाद' का ज़हरीला अंजाम, पहले प्यार में फंसाया, फिर ज़हर पिलाया!

इस लड़की को इसके प्रेमी और उसके पिता ने ज़हर देकर मारने की कोशिश की है। इस लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि इसने जिससे प्यार किया उससे अपना हक मांगने गई थी लेकिन बदले में साज़िश करके उसे ज़हर पिला दिया गया। इस लड़की के साथ साज़िश आरोपी के घर पर ही नहीं

Written by: India TV News Desk
Published : November 22, 2017 11:29 IST
 love-jihad
love-jihad

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से लव जेहाद जैसा एक मामला सामने आ रहा है जहां दोस्ती के जाल में फंसा कर एक लड़की के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ है। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब आरोप एक मुस्लिम लड़के पर लगा और पीड़ित लड़की हिंदू निकली। फौरन बजरंग दल के कार्यकर्ता सामने आ गये और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। लड़की की हालत गंभीर है, डॉक्टरों के मुताबिक अगले चौबीस घंटे कुछ कहा नहीं जा सकता।

इस लड़की को इसके प्रेमी और उसके पिता ने ज़हर देकर मारने की कोशिश की है। इस लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि इसने जिससे प्यार किया उससे अपना हक मांगने गई थी लेकिन बदले में साज़िश करके उसे ज़हर पिला दिया गया। इस लड़की के साथ साज़िश आरोपी के घर पर ही नहीं हुई बल्कि आरोप ये भी है कि इसे पिछले दो साल से धोखा दिया जा रहा था।

पीडिता के मुताबिक आरोपी उबैद उर रहमान मुज्जफरनगर का रहने वाला है और उसने फेसबुक पर अपना नाम कबीर बताया। इसने हरिद्वार की लड़की को अपने जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दो साल यौन शोषण किया। आरोपी मुज्जफरनगर में कपड़े की दुकान चलाता है।

कुछ दिन पहले लडकी को पता चला कि उसके प्रेमी ने अपना धर्म छिपाया लेकिन मुज्जफरनगर पहुंची लड़की के पैरो तले से उस वक्त ज़मीन खिसक जब उसे ये भी पता लगा कि आरोपी पहले से शादी शुदा है और दो बच्चों का बाप भी हैं। आरोप है कि जैसे ही लड़की ने ये सवाल ल़डके के सामने उठाया तो तो उसे धोखे से ज़हर पिला दिया गया। लड़की की हालत अभी नाज़ुक है।

हिंदू लड़की के साथ हुए धोखे की बात जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पता चली वो सड़कों पर उतर आये। लड़की को मुज्जफरनगर से मेरठ के अस्पताल तक लाने में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मदद की और अब पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। लड़की की हालत गंभीर है, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद मामला संवेदनशील हो गया है, इसे लव जिहाद करार देकर हंगामा किया जा रहा है, पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement