Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: नोएडा में कैंसर पीड़ितों के इलाज के नाम पर यूं की करोड़ों की ठगी, 3 गिरफ्तार

यूपी: नोएडा में कैंसर पीड़ितों के इलाज के नाम पर यूं की करोड़ों की ठगी, 3 गिरफ्तार

कैंसर पीड़ितों के इलाज के नाम पर लोगों से पैसे बटोरने का यह खेल पिछले कई सालों से चल रहा था। जानें, कितने करोड़ की हेराफेरी की थी इन लोगों ने...

Reported by: IANS
Published : December 02, 2017 16:56 IST
Representational Image | Pixabay
Representational Image | Pixabay

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने कैंसर पीड़ितों का इलाज कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो लाख 69 हजार रुपये नकद, नौ फोन, एक लैपटॉप, डोनेशन की रसीद की कॉपियां सहित कई अन्य चीजें बरामद की हैं। SSP लव कुमार ने शनिवार को बताया, ‘सेक्टर-20 थाना पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि सेक्टर-7 में कुछ लोग कैंसर पीड़ितों के उपचार कराने के नाम पर ट्रस्ट बनाकर लोगों से दान ले रहे हैं तथा करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को पुलिस ने सेक्टर-7 स्थित ट्रस्ट पर छापा मारा और मौके से सतेंद्र मोहन शर्मा, राहुल प्रताप व विकास अग्रवाल को गिरफ्तार किया।’

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग वर्ष 2012 से अब तक लाखों लोगों से कैंसर पीड़ित बच्चों का उपचार कराने के नाम पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा चंदा ले चुके हैं। SSP ने बताया कि जांच में यह पता चला कि इन लोगों ने कैंसर पीड़ितों के उपचार कराने के नाम पर ली गई रकम को निजी हित में उपयोग किया। इन्होंने मात्र 3 लाख रुपये एम्स में उपचार करा रहे कैंसर पीड़ित बच्चों को सहायता के लिए दिए। उन्होंने बताया, ‘ट्रस्ट सेंटर को सीज कर दिया गया है तथा तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग करोड़ों रुपये चंदे के रूप में इकट्ठा करने के बाद पीड़ित बच्चों को 50 हजार से 90 हजार रुपया तक ही उपचार के लिए देते हैं। इनके द्वारा चेक से, RTGS से तथा संस्था के कर्मचारियों द्वारा दान करने वाले के घर से जाकर पैसा लिया जाता है। दान देने वालों को यह लोग फर्जी रसीद भी देते हैं।’

लव कुमार ने बताया कि जब इनके बैंक अकाउंट की जांच की गई तो अब तक 5 करोड़ रुपये की ठगी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अभी जांच कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement