लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सुनामी लाने वाली बीजेपी के खाते में सबसे बडे अंतर की जीत और सबसे कम अंतर की जीत दोनों हैं। बीजेपी के 5 प्रत्याशियों ने एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता जबकि 8 प्रत्याशी ऐसे रहे जो 1,000 से भी कम वोटों से जीते।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सबसे बड़े अंतर से जीते ये प्रत्याशी
साहिबाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने सबसे बडे़ अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के अमरपाल को 1,50,685 मतों से पराजित किया। राठ सीट पर बीजेपी की मनीषा अनुरागी ने कांग्रेस के गयादीन अनुरागी को 1,04,643 मतों से हराया। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने नोएडा सीट पर सपा के सुनील चौधरी को 1,04,016 मतों से परास्त किया। कुंडा से बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया निर्दलीय लडे़ और उन्होंने बीजेपी के जानकी शरण को 1,03,647 मतों से हराया। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने मथुरा सीट पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 1,01,161 मतों से पराजित किया।
जीत का सबसे कम अंतर भी बीजेपी प्रत्याशी के नाम
डुमरियागंज में बीजेपी के राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बसपा की सैयदा खातून को महज 171 मतों से हराया। बसपा प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा ने मांट सीट पर RLD के योगेश चौधरी को मात्र 432 मतों से हराया। श्रावस्ती सीट पर बीजेपी के राम फेरन ने सपा के मोहम्मद रमजान को 445 मतों से हराया जबकि मोहनलालगंज (SC) सीट पर सपा के अंबरीष सिंह पुष्कर ने बसपा के राम बहादुर को 530 मतों से हराया। मुहम्मदाबाद-गोहना (SC) सीट पर बीजेपी के श्रीराम सोनकर ने बसपा के राजेन्द्र कुमार को 538 मतों से हराया। रामपुर मनिहारन में बीजेपी के देवेन्द्र कुमार निम ने बसपा के रविन्द्र कुमार मोल्हू को 595 मतों से पराजित किया।