Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 15A में मिला कोरोना पॉजिटिव मामला, आसपास के इलाके को सील किया गया

उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 15A में मिला कोरोना पॉजिटिव मामला, आसपास के इलाके को सील किया गया

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 15A में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बस आसपास के इलाके को सील किया गया है। कोरोनावायरस उत्तर प्रदेश में लगातार अपने पांव पसार रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 18, 2020 23:21 IST
Uttar Pradesh: Coronavirus positive case found in Noida Sector 15A
Image Source : Uttar Pradesh: Coronavirus positive case found in Noida Sector 15A

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 15A में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बस आसपास के इलाके को सील किया गया है। कोरोनावायरस उत्तर प्रदेश में लगातार अपने पांव पसार रहा है। शनिवार को प्रदेश में 125 नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की बढ़कर संख्या 974 पहुंच गई है। कोरोना अबतक 49 जिलों में फैला हुआ है। 

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 199, लखनऊ में 163, गाजियाबाद में 30, गौतमबुद्घनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 39, वाराणसी में 14, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 70, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फीरोजाबाद में 38, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 5, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10 व भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज 4, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना से कुल 14 मौत हो चुकी है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति निरंतर सुधर रही है, जो कि हमारे लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में 1025 लोग हैं और 10814 संक्रमण संदिग्ध लोग क्वोरंटीन किए गए हैं। 10 हजार आइसोलेशन बेड और 15 हजार क्वोरंटीन बेड तैयार कर लिए गए हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement