Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2049 नए मामले, 2742 हुए ठीक, 18 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2049 नए मामले, 2742 हुए ठीक, 18 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,049 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में इस घातक वायरस ने 18 और लोगों की जान भी ली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 28, 2020 23:49 IST
Coronavirus in UP, Coronavirus Uttar Pradesh, Coronavirus India, Coronavirus disease, COVID-19
Image Source : INDIA TV उत्तर प्रदेश में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,049 नए मामले सामने आए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,049 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में इस घातक वायरस ने 18 और लोगों की जान भी ली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 18 और मरीजों की पिछले 24 घंटों के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही, प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,958 हो गई है। प्रदेश में 111 दिनों के बाद इस महामारी से इतनी कम संख्या में मौतें हुई हैं।

सबसे ज्यादा नए संक्रमित लखनऊ में मिले

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ, गोरखपुर, हरदोई, सोनभद्र और वाराणसी में कोविड-19 के 2-2 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, झांसी, शाहजहांपुर, रामपुर, कासगंज तथा अमरोहा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हुई। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,049 नये मामले भी सामने आए हैं। इस अवधि में 2,742 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 294 नए मामले लखनऊ में सामने आए। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 157, लखीमपुर खीरी में 133 तथा मेरठ में 116 नए मामले आए हैं।

‘प्रदेश में 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक सामूहिक जांच’
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 25,487 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रसाद ने बताया कि त्यौ हारों और सर्दी की आमद को देखते हुए प्रदेश में 29 अक्टू।बर से 12 नवंबर तक सामूहिक जांच की जाएगी। इसके तहत विभिन्न वर्गों के लोगों की जांच अलग-अलग दिनों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि समूह जांच में टैंपो, तिपहिया मोटर वाहनों और रिक्शा  चालकों, मेहंदी कलाकारों और ब्यूनटी पार्लर कर्मियों, मिठाई की दुकानों, रेस्त्रां , धार्मिक स्थकलों, शॉपिंग मॉल में कार्यरत सुरक्षागार्ड, इलेक्रार  निक दुकानों तथा शोरूम, पटरी दुकानदारों, पटाखा दुकानदारों तथा फल-सब्जीर विक्रेताओं की सामूहिक रूप से जांच की जाएगी।

‘यूपी में 443589 मरीज हुए पूरी तरह ठीक’
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इसके तहत हर जिले में प्रतिदिन 30 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 50 प्रतिशत एंटीजन जांच इन समूहों से करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 443589 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस तरह अब प्रदेश में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 93.18 हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को 1,54,450 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 14,431,272 नमूनों की जांच की जा चुकी है। (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement