Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में चढ़ता जा रहा है कोरोना का ग्राफ, सामने आए 1032 नए मामले, 6 की मौत

यूपी में चढ़ता जा रहा है कोरोना का ग्राफ, सामने आए 1032 नए मामले, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1032 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,11,301 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 26, 2021 19:40 IST
Coronavirus in UP, Coronavirus Uttar Pradesh, Coronavirus India, Coronavirus disease
Image Source : INDIA TV उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1032 नए मामले सामने आए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1032 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,11,301 हो गई है। पिछले 3 महीनों में यह पहली बार है जब 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 6 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,779 पर पहुंच गया है।

‘प्रदेश में 5,824 उपचाराधीन मरीज’

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,032 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्‍य ने तीन माह बाद एक हजार का आंकड़ा पार किया है। प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में 5,824 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें 3,383 मरीज गृह पृथकवास में रहकर उपचार करा रहे हैं जबकि 134 का निजी और बाकी का सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 5,96,698 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक 6,11,301 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है।

देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ा संक्रमण
अधिकारी ने कहा कि एक अप्रैल से, 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 54 लाख से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों मे वृद्धि देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में तो एक दिन में 30-30 हजार केस तक आ रहे हैं जो महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए देश के कई शहरों में आंशिका या पूर्ण लॉकडाउन भी लागू किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement