Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 70 और लोगों की मौत, मिले 5375 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 70 और लोगों की मौत, मिले 5375 नए मरीज

राज्य में कोविड-19 से अब तक 2867 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5375 नए मरीजों का पता लगा है।

Written by: Bhasha
Updated on: August 22, 2020 19:16 IST
Uttar Pradesh coronavirus cases today । उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 70 और लोगों की मौत, मिले 5375 न- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 70 और लोगों की मौत, मिले 5375 नए मरीज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 70 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में शनिवार को संक्रमण के 5375 नए प्रकरण सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 70 और लोगों की मौत हुई है। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 15 मौतें हुई हैं।

पढ़ें- सोनिया और राहुल के तलवे चाटने वाला वफादार और सही बात करने वाला गद्दार: शिवराज सिंह चौहान

विभाग के अनुसार इसके अलावा प्रयागराज और बरेली में छह-छह, गोरखपुर वाराणसी और पीलीभीत में चार-चार, कुशीनगर, मुरादाबाद और कानपुर नगर में तीन-तीन, जौनपुर और उन्नाव में दो-दो तथा झांसी, देवरिया, बाराबंकी, आजमगढ़, शाहजहांपुर, गाजीपुर, अयोध्या, महराजगंज, बुलंदशहर, मथुरा, बहराइच, इटावा, कन्नौज, रायबरेली, बदायूं, औरैया, भदोही तथा बांदा में कोविड-19 संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

पढ़ें- ISIS ऑपरेटिव को पाक हैंडलर ने प्रशिक्षित किया, online IED बनाना सिखाया

राज्य में कोविड-19 से अब तक 2867 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5375 नए मरीजों का पता लगा है। इनमें 769 नए मामलों के साथ लखनऊ एक बार फिर शीर्ष पर है। इसके अलावा गोरखपुर में 363, प्रयागराज में 300, कानपुर नगर में 231, मुरादाबाद में 156, वाराणसी में 154, बरेली और बाराबंकी में 134-134, झांसी में 117 और अलीगढ़ में 105 नए मरीजों का पता लगा है। इस अवधि में राज्य में 4638 मरीज कोविड-19 संक्रमण से उबर कर ठीक हुए हैं। राज्य में इस वक्त उपचाराधीन मरीज 48294 हैं।

पढ़ें- Pakistan ने हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम पर और प्रतिबंध लगाए

पढ़ें- बिहार: क्या महागठबंधन में मचेगा घमासान?

पढ़ें- कमलनाथ से बोले शिवराज- हनुमान चालीसा का पाठ करने से दुष्टों के संकट और पीड़ा नहीं कटती

पढ़ें- Aarogya Setu App में नया फीचर, कर्मचारियों के स्वास्थ्य की स्थिति जान सकेंगी कंपनियां

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement