लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्याल (KGMU) में शुक्रवार को 1062 लोगों के सेंपल टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 98 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इन नए कोरोना वायरस मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 947 हो गई है। लखनऊ में ही कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश को लेकर कोरोना वायरस के जो आंकड़े जारी किए हैं उनमें ये नए मामले शामिल नहीं हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुल 849 मामले बताए थे जिनमें 82 लोग ठीक हो चुके हैं और 14 की मृत्यु हुई है। अब इन 849 मामलों में 98 नए केस बढ़ गए हैं जिस वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 947 हो गया है। उत्तर प्रदेश में आए अधिकतर मामले, लखनऊ, नोएडा, आगरा और गाजियाबाद से हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 14378 हो चुके हैं, हालांकि इनमें 1992 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं लेकिन 480 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान भी गई है।