लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 267 नए पॉजिटिव केस सामने आए। ऐसे में अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या 2493 हो गई। उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी। अमित मोहन प्रसाद ने रविवार शाम को बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां 267 नए मामले सामने आए हैं और अब राज्य में सक्रिय मामले 2493 हैं। वहीं, राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 3433 है।
प्रदेश प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कोरोना वायरस से कुल 155 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कल 7575 सैंपल की जांच की गई, पूल टेस्टिंग में कल 1094 पूल लगाए गए जिसमें से 172 पूल पॉजिटिव आए।
वहीं, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में अब तक 23 लाख से अधिक कामगारों/श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लौटने वाले इन सभी कामगारों/श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में एक माइग्रेशन कमीशन का गठन किया जाएगा।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री जी ने ईद की बधाई दी है, जिला और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का निर्देश दिया है। कहीं कोई कार्यक्रम न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश हैं।'