Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में Coronavirus के 116 नए केस, कुल मामले 3758 हुए

उत्तर प्रदेश में Coronavirus के 116 नए केस, कुल मामले 3758 हुए

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 116 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3758 हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 13, 2020 23:18 IST
Uttar Pradesh Coronavirus cases
Image Source : INDIA TV Uttar Pradesh Coronavirus cases

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 116 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3758 हो गई। राज्य में बुधवार तक कोरोना वायरस के 1965 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया जबकि कुल 86 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। फिलहाल, राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 1707 एक्टिव केस हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी करके दी गई है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत हुई। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को मुरादाबाद में दो और गौतम बुद्ध नगर तथा संत कबीर नगर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमित 86 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें सबसे ज्यादा 24 आगरा के थे। प्रदेश में सामने आए कोरोना संक्रमण के 116 नए मामलों में लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर के सबसे ज्यादा 15-15 केस हैं।

इसके पूर्व, प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कल प्रदेश में 5,405 नमूनों की जांच की गयी। कुल 268 पूल लगाये गये और इनमें 1,340 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 22 के परिणाम पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि सर्विलांस का कार्य लगातार चल रहा है और टीमें घर-घर जाकर जो भी हॉटस्पाट, निषिद्ध या दूसरे क्षेत्र हैं, सर्वेक्षण कर रही हैं । इस दौरान 71, 916 टीमों द्वारा दो करोड़ 96 लाख 90 हजार 794 लोगों का सर्वेक्षण किया गया।

प्रमुख सचिव ने बताया कि उसके बाद लक्षणों के आधार पर उसकी रिपोर्टिंग की गयी, जिस पर या तो सैम्पलिंग करायी गयी या फिर उनको पॉजिटिव पाये जाने पर चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक निरंतर आ रहे हैं। प्रदेश में जो प्रवासी कामगार लौटकर आ रहे हैं, उनके लिए बहुत कड़ा प्रोटोकाल बनाया गया है। जिनमें लक्षण नहीं पाये जाते, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 21 दिन के पृथक-वास पर घर भेजा जा रहा है।

प्रसाद ने बताया कि जिनमें लक्षण पाये जा रहे हैं, उनकी जांच करायी जाती है। संक्रमित निकलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और अगर जांच नेगेटिव आयी तो उन्हें सात दिन रोककर फिर से परीक्षण कराकर 14 दिन के पृथक-वास पर घर भेजने की व्यवस्था है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement