लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई तथा मरने वालों की संख्या 22,807 हो गयी है। संक्रमण के 26 नये रोगी सामने आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,234 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मरने वाले रोगियों में एक गाजीपुर व एक प्रयागराज का है। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 45 रोगी ठीक हुए और इस तरह ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 16,86,128 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण का उपचार करवा रहे रोगियों की संख्या 299 है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण में काफी कमी आने के बाद भी परीक्षण कम नहीं किये जा रहे हैं। गत एक दिन में कुल 2,17,109 नमूनों की जांच की गयी है तथा प्रदेश में अब तक कुल 7,17,38,692 नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में निगरानी एवं कोविड रोधी टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को टीके की 30,00,680 खुराक लगायी गई जिसमें 5,89,18,523 पहली खुराक तथा 1,09,19,684 दूसरी खुराक लगायी गयी।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। शाम 7 बजे जारी अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 65 लाख से अधिक खुराकें दी गईं। मंत्रालय ने कहा कि दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक संकलित कर ली जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक साधन के रूप में देश में टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है।
देशभर में 47 हजार नए कोरोना केस मिले
शनिवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर से करीब 47 हजार नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि पांच सौ से ज्यादा मरीजों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के 46 हजार 759 नए मामले आए हैं जबकि 31 हजार 374 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। इस समय अवधि में 509 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गए हैं। इन मामलों में से 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 लोग कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की इस बीमारी की वजह से अबतक मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 59 हजार 775 है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 509 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 179 और महाराष्ट्र के 170 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,37,370 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,900 लोग, कर्नाटक के 37,248 लोग, तमिलनाडु के 34,835 लोग, दिल्ली के 25,080 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,796 लोग, केरल के 20,313 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,410 लोग थे।