Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना से 298 मरीजों की मौत, 26847 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना से 298 मरीजों की मौत, 26847 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हो गई और 26,847 नये संक्रमित पाये गये।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 08, 2021 19:43 IST
उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना से 298 मरीजों की मौत, 26847 नए केस मिले
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना से 298 मरीजों की मौत, 26847 नए केस मिले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हो गई और 26,847 नये संक्रमित पाये गये। अपर मुख्‍य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हुई है जबकि 26,847 नये मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 15,170 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 14,80, 315 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 2,179 नये मामले आए हैं जबकि 38 संक्रमितों की मौत हुई है। इसी अवधि में मेरठ में 1,653, मुजफ्फरनगर में 1,518, सहारनपुर में 1,485 और गौतमबुद्धनगर में 1,188 नये मामले आए हैं। कानपुर नगर में 23, झांसी में 18, मेरठ में 12, प्रयागराज, गाजीपुर और गौतमबुद्धनगर में 11-11 और मरीजों की मौत हुई है। 

उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 2,45,736 कोरोना के मरीज उपचाराधीन हैं जो पृथकवास से लेकर निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। सहगल ने बताया कि नये मिले 26,847 संक्रमितों के सापेक्ष 34,721 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है। सहगल के मुताबिक अब तक राज्य में 12,19,409 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2.23 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 4.27 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि प्रदेश में जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 65 हजार से ज्यादा कमी आयी है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement