Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना वायरस के 1924 नए मामले आए सामने

Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना वायरस के 1924 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये जबकि 46 और लोगों की मौत के साथ ही सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 20, 2020 17:32 IST
Uttar pradesh Coronavirus Cases death toll latest update news Till 20 July
Image Source : FILE PHOTO Uttar pradesh Coronavirus Cases death toll latest update news Till 20 July 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये जबकि 46 और लोगों की मौत के साथ ही सोमवार (20 जुलाई) को मृतकों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी। यूपी में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19137 हो गई है। उत्तर प्रदेश में वहीं अब तक कोरोना से कुल 30831 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और कोरोना से 1192 लोगों की मौत हुई है। 

यूपी के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कुल 30,831 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 46 और लोगों की मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1192 हो गयी है। उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड में 19,140 लोगों को रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है जबकि पृथकवास केन्द्रों में 4508 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है। 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार (19 जुलाई) को 43,401 नमूनों की जांच की गयी और अब तक प्रदेश में जांच का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 15,13,827 नमूनों की जांच हो गयी है। कल (रविवार, 19 जुलाई) 5-5 सैंपल के 3102 पूल और 10-10 सैंपल के 310 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3102 पूल में से 402 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 310 पूल में से 46 में पॉजिटिविटी देखी गई। अब तक सर्विलांस से 31055 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,87,638 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,46,38,915 लोग रहते हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी थी, परन्तु आज मुख्यमंत्री जी ने एक कमेटी बनाई है, आज ही उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है और आज ही इसपर निर्णय लेकर होम आइसोलेशन पर नए आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं। होम आइसोलेशन की शर्तें बहुत ही सख्त होंगी, क्योंकि घर पर अगर कोरोना पॉजिटिव रह रहा है तो उसे इस तरह से रखा जाए की उसके संपर्क में कोई व्यक्ति न आए। मुख्यमंत्री जी ने डोर-टू-डोर सर्वे का आदेश दिया है, सर्वे का काम सतत प्रक्रिया रहेगी यानी सर्वे रुकेगा नहीं, जहां सर्वे हो चुका है वहां अगले सप्ताह फिर सर्वे किया जाए ।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement