Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में Coronavirus से अब तक 268 मौतें, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार

यूपी में Coronavirus से अब तक 268 मौतें, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 382 नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 10,103 हो गई जबकि इस संक्रमण से अब तक 268 लोग की मौत हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 06, 2020 22:46 IST
यूपी में Coronavirus से अब तक 268...
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) यूपी में Coronavirus से अब तक 268 मौतें, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 382 नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 10,103 हो गई जबकि इस संक्रमण से अब तक 268 लोग की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 382 नए मामले बीते 24 घंटे में आए, जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या 10, 103 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 11 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 268 हो गई। कुल 5,908 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि 3,927 लोग उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि बीते 24 घंटे में फिरोजाबाद में दो, रामपुर, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, बदायूं, बांदा, हाथरस, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद में एक एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई। बुलेटिन में बताया गया कि सबसे अधिक 48 मौतें आगरा में हुई। मेरठ में 35, फिरोजाबाद में 18, अलीगढ में 16, कानपुर नगर में 14, मुरादाबाद में 11 मरीजों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 11, 318 नमूनों की जांच की गई। पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 983 और दस-दस नमूनों के 148 पूल लगाए गए। इनमें पांच-पांच नमूनों वाले पूल में 179 पूल और दस-दस नमूनों वाले में 25 पूल कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इनकी अब अलग-अलग जांच की जाएगी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष की ओर से 62, 560 लोग को फोन किया गया है जिनमें से 3,232 पृथक-वास में हैं जबकि 144 लोग संक्रमित हैं, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम ने हॉटस्पाट और गैर-हॉटस्पाट क्षेत्रों में 83, 10, 909 घरों में 4, 22, 54, 565 लोगों का परीक्षण किया है।

प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 13, 19, 004 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के घर जाकर उनका परीक्षण किया, इनमें से 1,163 लोग में वायरस संक्रमण के लक्षण मिले। अब तक 578 जांच परिणाम आये हैं, जिनमें से 130 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि नॉन कोविड-19 केयर अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के अलावा ओपीडी एवं सर्जरी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement