लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 6,846 नए मामलों के साथ ही शनिवार (12 सितंबर) को राज्य में इस महामारी के अब तक सामने आए रोगियों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई। इसके साथ ही 68 और रोगियों की मौत के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,349 हो गई है।
लखनऊ में सामने आए 1,117 नए मामले
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या इस समय 67,955 है जबकि 2,33,527 रोगी ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 3,05,831 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1,117 नए मामले लखनऊ में, कानपुर नगर में 523, प्रयागराज में 328 और गाजियाबाद में 303 नए मामले आए हैं।बुलेटिन के अनुसार 10 और रोगियों की मौत लखनऊ में, कानपुर नगर में नौ, प्रयागराज में छह तथा पांच रोगियों की मेरठ में मौत हुई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में 1,40,562 नमूनों की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 73,58,471 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमित लोगों में से 0-20 वर्ष तक के 13.98 प्रतिशत, 21-40 वर्ष तक के 48.58 प्रतिशत, 41-60 वर्ष तक के 28.69 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 8.75 प्रतिशत लोग शामिल हैं।
प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से 69 प्रतिशत पुरूष तथा 31 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस समय गृह-पृथक-वास में 36,334 लोग हैं। अब तक 1,49,396 लोग गृह-पृथक-वास में रह चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1,00,410 क्षेत्रों में 3,43,519 टीमों के माध्यम से 2,28,74,346 घरों के 11,40,14,407 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। प्रसाद ने बताया कि ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से कल एक दिन में 1,739 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 72,148 लोग ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर चुके है।
ALSO READ: डर के मारे अमेरिका भागी वैज्ञानिक, कहा- 'चीन ने ही बनाया कोरोना, मेरे पास सबूत'
प्रदेश में अबतक कुल 73 लाख से ज्यादा सैंपल्स की हुई जांच
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,955 है जिनमें से 36,334 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,49,396 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 113,062 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। कल (11 सितंबर) प्रदेश में 1,40,562 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 73,58,471 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
ALSO READ: पीएम मोदी ने एक साथ लाखों परिवारों का कराया गृह प्रवेश
अब तक प्रदेश में 64,447 कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लखनऊ पर विशेष ध्यान देते हुए CM ने कहा है कि SGPGI, KGMU और डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए। इन संस्थानों की क्षमता बढ़ाने और मैनपॉवर को बढ़ाने के निर्देश हैं। अब तक प्रदेश में 64,447 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक लगभग 7,36,000 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।
ALSO READ: Bharat Biotech की कोरोना वैक्सीन Covaxin के बंदरों पर किए टेस्ट के नतीजे आए