लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 67 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410 हो गई। इन कुल 410 कोरोना संक्रमित लोगों में से 221 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक राज्य में कोरोना के कुल 343 केस थे, लेकिन गुरुवार को 67 नए केस सामने आए के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 410 हो गया।
इसके अलावा राज्य की क्वारंटाइन फैसिलिटी में कुल 5734 लोगों को रखा गया है। वहीं, आइसोलेशन वार्ड में 412 लोग हैं। प्रशासन ने बताया कि राज्य में कुल 63855 लोग निगरानी में रखे गए हैं जबकि कुल 43140 लोगों की 28 दिनों की निगरानी की अव्धि समाप्त हो गई है। राज्य में गुरुवार तक कुल 31 लोग ठीक हुए जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। सभी ठीक हुए लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कुल 410 मामलों में 221 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। 31 लोग उपचारित होकर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें मेरठ, बस्ती, वाराणसी और आगरा जिलों में हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘महामारी रोग अधिनियम के तहत राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है।’’
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के 15 जिलों में हॉट स्पॉट्स की पहचान कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है। आगरा में 12, गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12 (8 बड़े और 4 छोटे हॉट स्पॉट), गौतमबुद्ध नगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलन्दशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजाबाद में 3, सहरानपुर में 4, महराजगंज में 2 और सीतापुर में 1 इलाके को सील किया है।