Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus: तबलीगी जमात बनी उत्तर प्रदेश की 'विलेन', कुल 276 कोरोना संक्रमितों में 138 हैं जमाती

Coronavirus: तबलीगी जमात बनी उत्तर प्रदेश की 'विलेन', कुल 276 कोरोना संक्रमितों में 138 हैं जमाती

उत्तर प्रदेश में अब तक सामने आए कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों में से आधे लोग तबलीगी जमात के हैं। यह कोरोना वायरस के कुल 276 मामले सामने आये हैं, जिनमें से तबलीगी जमात के 138 सदस्य हैं।

Written by: Bhasha
Updated : April 05, 2020 18:38 IST
उत्तर प्रदेश में अब तक...
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 276 मामले सामने आये हैं। उनमें तबलीगी जमात के सदस्य 138 हैं।

लखनउ: उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 276 मामले सामने आये हैं। उनमें तबलीगी जमात के सदस्य 138 हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार यहां संवाददाताओं से कहा, ''अब तक कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की संख्या 276 है। इसमें से तीन-चार जनपद ऐसे हैं, जहां ज्यादा मामले सामने आये।'' 

प्रसाद ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक 58 मामले सामने आये हैं, उसके बाद आगरा में 44, मेरठ 33, गाजियाबाद 23, लखनउ 17 और सहारनपुर में छह प्रकरण सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि 31 जनपद इससे प्रभावित हैं, जहां इस संक्रमण के प्रकरण सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि 21 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, तीन की मौत हुई है जबकि बाकी की चिकित्सा की जा रही है। 

प्रसाद ने लोगों से कोराना वायरस के लक्षण आने पर तत्काल सरकारी अस्पताल जाने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हम लोगों ने पूरे प्रदेश में तीन स्तरीय व्यवस्था की है। एल—1 के अस्पताल हैं। एल—2 के 51 और एल—3 के छह अस्पताल हैं। ’’ उन्होंने लोगों को सलाह दी कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन का लाभ उठाना चाहिए, जिसका नंबर 18001805145 है। 

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप उन्हें फोन करते हैं तो वो आपके लक्षण जानने के बाद सलाह देते हैं कि आपको अस्पताल जाना चाहिए या कोई विशेष बात नहीं है।’’ प्रमुख सचिव ने बताया कि तबलीगी जमात के आगरा में 29 कोरोना वायरस संक्रमण मामले सामने आये हैं जबकि गाजियाबाद में 14, मेरठ में 13, सहारनपुर में 13, शामली में आठ, महाराजगंज में छह, कानपुर में छह, गाजीपुर में पांच प्रकरण सामने आये हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement